कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध और निवारण) के संबंध में सेमीनार
रायपुर। रेलवे उल्लास क्लब, डब्ल्यूआरएस रायपुर में कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध और निवारण) के संबंध में सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें अंकिता मिश्रा, सहायक विधिक सलाहकार, रक्षा परिषद रायपुर एवं श्री एच.एस.चंद्रवंशी, वरिष्ठ लोक अभियोजक, रायपुर के द्वारा जानकारी दिया गया कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ यह एक ऐसा मुद्दा है जो केवल व्यक्ति विशेष को प्रभावित नहीं करता है, बल्कि पूरे संगठन के वातावरण में नकारात्मक प्रभाव डालता है। कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ एक गंभीर मुद्दा है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। संगठनों और व्यक्तियों को मिलकर इसे रोकने और इसका निवारण करने के लिए काम करना चाहिए। एक सुरक्षित और सम्मानजनक कार्यस्थल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी होना बताते हुए महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी बताया गया। उक्त सेमीनार में रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न यूनिटों से कुल 53 अधिकारी एवं स्टाफ शामिल हुए।