Madhya Pradesh

सीहोर स्कूल प्रभारी पर हाजिरी में गड़बड़ी, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

Share

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में शासकीय प्राथमिक स्कूल भंडेली में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के शाला प्रभारी राजेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वे अपने रजिस्टर में हाजिरी एडवांस में लगाकर स्कूल से गायब रहते हैं और पढ़ाने के लिए शाला नहीं आते। मंगलवार को स्कूल का निरीक्षण करने पर पता चला कि राजेंद्र सिंह स्कूल में नहीं थे, लेकिन रजिस्टर में 9 और 10 दिसंबर की हाजिरी पहले से दर्ज थी। शिक्षक चंदर सिंह परमार ने बताया कि यह उनकी पुरानी आदत है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मामले की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने रजिस्टर संकुल केंद्र में जमा कराने के निर्देश दिए ताकि जांच की जा सके। यह मामला जिले की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है और सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button