ChhattisgarhCrimeRegion

सुरक्षाबलों ने दो 2 खूंखार नक्सलियों को किया ढेर, एके-47 रायफल व नक्सल सामग्री बरामद

Share


कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कोंडागांव जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 खूंखार ईनमी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान हलदर डिविजनल कमेटी मेंबर (डीव्हीसीएम) पर 8 लाख और रामे एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम ) पर 5 लाख का इनामी के रूप में हुई है। शव के साथ मुठभेड़ स्थल से 1 नग एके-47 रायफल एवं अन्य हथियार, विस्फोटक, एवं नक्सल सामग्री बरामद हुआ है द्य बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों ने वर्ष 2025 में अब तक कुल 13 मुठभेड़ में 148 नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि यह नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता है, जिसमें दो ईनामी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, मौके पर सर्चिग जारी है। विस्तृत जानकारी सर्च अभियान पूरा होने के बाद में पृथक से जारी की जावेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आसूचना मिली थी कि कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सरहद पर स्थित किलम-बरगुम इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स की टीम को 15 अप्रैल को रवाना किया गया। सर्चिग के दौरान देर शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 खूंखार ईनमी नक्सली मारे गये हैं। विदित हो कि 4 दिन पहले ही दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा के भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था, तीनों के शव के साथ हथियार भी बरामद किया गया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button