Chhattisgarh
सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता नक्सली आत्मसमर्पित

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र बॉर्डर से कांकेर तक कुल 15 नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया, जिन पर 1 करोड़ से अधिक का इनाम था। गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें कुख्यात विनोद सैयाना भी शामिल हैं। कांकेर में 4 नक्सलियों ने मदनवाड़ा हमले में शामिल एक सदस्य सहित आत्मसमर्पण किया। सभी नक्सलियों ने पुलिस को हथियार सौंपे और पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि प्राप्त की।







