Chhattisgarh
धमाके के बाद रायपुर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

दिल्ली में हुए भीषण धमाके के बाद रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मंगलवार सुबह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर की सघन जांच की। सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोमवार रात से ही पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने, दिन-रात पेट्रोलिंग बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड को भी तैयार रहने के आदेश जारी किए गए हैं।





