D.El.Ed और B.Ed प्रवेश की सेकंड राउंड काउंसिलिंग शुरू, 13 से होगा एडमिशन

रायपुर में डी.एल.एड. और बी.एड. कोर्स में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चरण की पहली मेरिट लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिस पर दावा-आपत्तियाँ ली गईं। अब 13 अक्टूबर को फाइनल लिस्ट जारी होगी और इसके आधार पर 16 अक्टूबर तक एडमिशन दिए जाएंगे। राज्य में दोनों कोर्सों की कुल करीब 21 हजार सीटें हैं, जिनमें पहले चरण के बाद 7 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। डी.एल.एड. की 6660 सीटों में से 2000 से ज्यादा और बी.एड. की 14400 सीटों में से 5000 से अधिक सीटें रिक्त हैं। द्वितीय चरण की दूसरी लिस्ट 23 अक्टूबर को जारी होगी और 24 से 28 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। वहीं तीसरी लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी कर 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक एडमिशन दिए जाएंगे। यदि इसके बाद भी सीटें खाली रहीं तो तीसरे चरण की काउंसिलिंग आयोजित की जा सकती है, जिसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
