ChhattisgarhPoliticsRegion

दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न,जनपद पंचायत बलरामपुर में 81.46 प्रतिशत हुआ मतदान

Share


बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अन्तर्गत जनपद पंचायत बलरामपुर क्षेत्र में दूसरे चरण के मतदान के लिए 185 मतदान केन्द्रों बनाये गए थे। सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपना मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केन्द्रों में प्रात: 07 बजे से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक-चौबंद के साथ ही प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी। जिले में 3 बजे तक की स्थिति में 81.46 प्रतिशत मतदान हुआ।


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में युवाओं ने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाई। युवा मतदाता देवजीत सिंह, मधुसूदन सिंह एवं त्रिभुवन नाग ने अपने मतदान में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। तीनों मतदाताओं ने मतदान के बाद कहा कि देश के लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है और एक बेहतर लोकतंत्र के निर्माण के लिए युवाओं को अपने मताधिकार उपयोग अवश्य करना चाहिए। युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से इस बार का चुनाव और भी खास हो गया है। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के लिए प्रशासन के द्वारा खास जागरूकता अभियान चलाया गया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button