फाइनेंस कंपनी के ग्राहकों से वसूली गई राशि के गबन का दूसरा आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

कांकेर। जिले में एचडीबी फाइनेंस सर्विसेस कंपनी के 3 कर्मचारियों ने राघवेंद्र झा, नितेश बघेल और जितेंद्र धारगाये ने मिलकर 27 और 30 सितंबर 2024 को ग्राहकों से वसूली गई 2 लाख 91 हजार 300 रुपए की राशि कंपनी में जमा नहीं की ।
पुलिस ने पहले आरोपी जितेंद्र धारगाये को 12 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया था। दो माह की तलाश के बाद दूसरे आरोपी नितेश बघेल निवासी ग्राम गौरगांव को केशकाल बस स्टैंड से आज रविवार को गिरफ्तार किया गया । तीसरा आरोपी राघवेंद्र झा अभी भी फरार है। गिरफ्तार आरोपी नितेश बघेल से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया है, जिसका मेमोरेंडम कथन लेकर पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है। आरोपीगणों का कृत्य फायनेंस कंपनी का कर्मचारी होते हुए भी कंपनी के पैसा को कंपनी के खाते में जमा ना करना धारा 316 (5) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 316 (5) बीएनएस जोड
