एसईसीएल ने चार महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक विकास को मजबूती देने की दिशा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कार्यक्रम के तहत करीब 11.87 करोड़ रुपये के चार महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
एसईसीएल ने सरकारी अस्पतालों में संक्रमण नियंत्रण, इनडोर एयर क्वालिटी और मरीजों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सेमीकंडक्टर आधारित एयर स्टरलाइजेशन तकनीक लागू करने का निर्णय लिया है। कोरबा स्थित स्व. बिसाहू दास महंत मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 2.81 करोड़ रुपये की लागत से 62 एयर स्टरलाइजर यूनिट लगाए जाएंगे। ये ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू लेबर रूम, टीबी और बर्न वार्ड स्थापित होंगे।
इसी तरह, बिलासपुर के कुंवर साहब दिलीप सिंह जूदेव स्मृति शासकीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 3.49 करोड़ रुपये की लागत से 77 एयर स्टरलाइजर यूनिट लगाए जाएंगे। इससे डायलिसिस यूनिट, आईसीयू और अन्य उपचार कक्षों में स्वच्छता और सुरक्षा के मानक और मजबूत होंगे।
एसईसीएल ने प्रारंभिक बाल विकास को सशक्त करने के लिए सृष्टि सेवा समिति, उदयपुर (राजस्थान), के साथ 4.72 करोड़ रुपये का एमओयू किया है। इसके तहत बिलासपुर जिले में 200 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र विकसित किए जाएंगे, जहां स्वच्छता सुविधाएं, फर्नीचर और बच्चों के लिए अनुकूल शिक्षण वातावरण तैयार किया जाएगा।
सामुदायिक कल्याण के तहत एसईसीएल ने सीआईपेट रायपुर के साथ समझौता कर गेवर क्षेत्र के परियोजना प्रभावित गांवों में 3,989 घरेलू जल फिल्टर सेट और 30 लीटर क्षमता की जल उपचार किट वितरित करने का निर्णय लिया है। इस परियोजना पर 84.73 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सभी समझौतों पर एसईसीएल की ओर से महाप्रबंधक सीएसआर, सी.एम. वर्मा ने हस्ताक्षर किए।







