ChhattisgarhRegion

एसईसीएल के सीएमडी डॉ. मिश्रा मिले छग के शीर्ष अधिकारियों से

Share


बिलासपुर। दक्षिण पूर्व कोयला क्षेत्र लिमिटेड (एसईसीएल) के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के शीर्ष अधिकारियों से भेंट कर राज्य में एसईसीएल संचालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन के साथ उनकी एसईसीएल संचालन के समन्वय और परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा हुई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वी. श्रीनिवास राव के साथ मुलाकात में वन मंजूरी और पर्यावरणीय चुनौतियों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सीईसीबी अध्यक्ष अंकित आनंद (आईएएस) के साथ उनकी पर्यावरण संरक्षण बोर्ड के साथ परियोजनाओं के पर्यावरणीय अनुपालन को लेकर बातचीत हुई।
इस दौरान परियोजनाओं के लिए तेजी से मंजूरी और प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही कोयला खनन परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज करने पर चर्चा की गई। राज्य कोल परियोजनाओं के संचालन में सुगमता लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। एसईसीएल की कोयला उत्पादन और परियोजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करना, साथ ही पर्यावरणीय और सामाजिक उत्तरदायित्वों को पूरा करना, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button