Politics

महाराष्ट्र में ‘महा विकास आघाडी’ में सीटों का हुआ बंटवारा, जानें किसको कितनी मिली सीटें?

Share

Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र में विपक्षी ‘महा विकास आघाडी’ ने सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है। शिवसेना (यूबीटी) 21 लोकसभा सीटों पर, कांग्रेस 17 लोकसभा सीटों पर और राकांपा (एसपी) 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सीट बंटवारे की घोषणा की है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीट बंटवारे का ऐलान करते हुए कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे. एक तो इस दिन सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की की जनसभा भी थी. पीएम मोदी यदि एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यदि हम उनकी यानी पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं तो हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए ठाकरे ने कहा कि हम ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ यानी बीजेपी के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं.

आपको बता दें कि ‘महा विकास आघाडी’ के लिए यह चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शिवसेना और एनसीपी दोनों टूट चुकी है. जहां एकनाथ शिंदे शिवसेना से अलग होकर एनडीए का पार्ट हो चुके हैं और प्रदेश के सीएम के पद पर हैं. वहीं एनसीपी से शरद पवार के भजीते अजीत पवार भी अलग होकर एनडीए में शामिल हो चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं. राज्य में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान डाले जाएंगे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button