सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा में हुई मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
सुकमा। सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर गुरुवार को सुबह से पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की टीम ने नक्सलियों के बटालियन नंबर-1 को घेर रखा है, रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा के इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर 8 जनवरी को सुकमा से डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। जब जवान मौके पर पहुंचे तो आज गुरुवार 9 जनवरी की सुबह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की, इस मुठ भेड में दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। बस्जर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों के वापसी के बाद विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।