ChhattisgarhRegion

लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में प्रशिक्षण हेतु नवीन तकनीक से सुसजित लैब स्थापित

Share


रायपुर। लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के द्वारा ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में प्रशिक्षण हेतु नवीन तकनीक से सुसजित लैब स्थापित किया गया है। जहाँ महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के तकनिकि विशेषज्ञों द्वारा कौशल विकास योजना अन्तर्गत ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
शिक्षित प्रथम बैच के सभी हितग्राहियो को 27.11.2024 को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित कर महिन्द्रा ट्रैक्टर डीलरशीप एवं प्लांट में रोजगार प्रदान किया गया। इस कोर्स हेतु जिले में निवासरत 18 से 45 वर्ष के इच्छुक हितग्राही आवेदन जमा कर सकतें हैं। प्रशिक्षण की अवधि-220 घण्टे (लगभग 02 माह) तथा आवश्यक योग्यता-10वी पास है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन नम्बर-0771-2443066 एवं अन्य नम्बर-9109321845, 7828246081 में संपर्क कर सकते है। उपरोक्तानुसार कौशल विकास योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कौशल प्रशिक्षण संबंधी प्रेस विज्ञप्ति को संपर्क नम्बर सहित प्रादेशिक दैनिक समाचार पत्र में नि:शुल्क प्रकाशित करवाने का कष्ट करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button