Chhattisgarh

एसडीएम ने लिखा जांच करने, सीएमएचओ ने नोटिस देकर निभा दी औपचारिकता, मामला लोहारा स्वास्थ्य विभाग का

Share

कवर्धा। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर मनमानी कर रहे है, अधिकारी शिकायत की जांच करने लिखा जाता है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नोटिस जारी कर औपचारिकता निभा दी जाती है।

जी हां लोहारा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खरसन का आमजन व मरीजों के द्वारा पूर्व में लोहारा एसडीएम के पास मौखिक शिकायत किया गया था। जिसे लेकर एसडीएम ने सीएमएचओ को जांच कर कार्रवाई करने लिखा गया था, लेकिन सीएमएचओ ने डॉक्टर खरसन को केवल नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, लेकिन किसी प्रकार से शिकायत की जांच नहीं कि गई। जबकि जांच में शिकायत सही है या गलत यह साबित होता। पूर्व में एसडीएम को शिकायत मिली थी कि डॉक्टर खरसन समय पर स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिलती है, इसके कारण मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है, वहीं स्वयं के आवास में निजी प्रैक्टिस कर मरीजों का इलाज करती है, जिसकी जांच के लिए एसडीएम ने सीएमएचओ को जांच कर दो दिसव के भीतर अवगत कराने कहा गया था, लेकिन जांच न कर केवल नोटिस जारी किया गया जिसका जवाब डॉक्टर खरसन द्वारा दे दिया गया। यानी एसडीएम के द्वारा जारी आदेश को भी सीएमएचओ गम्भीरता से नहीं ले रहे है।

वर्सन- डॉक्टर खरसन के स्वास्थ्य केंद्र में नहीं समय पर नहीं रहने व घर मे प्रैक्टिस करने की शिकायत मिली थी, जिसके जांच के लिए सीएमएचओ को लिखा गया था, रिपोर्ट में क्या है देखना पड़ेगा।

आकांक्षा नायक, एसडीएम लोहारा
वर्सन- लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर खरसन के उपस्थिति को लेकर नोटिस जारी करने लोहारा एसडीएम द्वारा लिकग गया था, डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, जिसे एसडीएम को सौप दिया गया है।
डॉक्टर बीएल राज, सीएमएचओ, कबीरधाम

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button