Madhya Pradesh
इंदौर पानी कांड में SDM निलंबित

इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी कांड में मौतों पर राजनीति अब प्रशासनिक गलती से बड़े बवाल में बदल गई है। कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में प्रदर्शन की अनुमति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उसी आवेदन को बिना पढ़े-समझे SDM के रीडर ने आदेश का रूप दे दिया। आदेश में कांग्रेस की राजनीतिक भाषा, आरोप और शब्दावली तक जस की तस शामिल हो गई। आदेश में यह तक लिखा गया कि भाजपा शासित नगर निगम की ओर से सप्लाई किए गए मल-मूत्र युक्त पानी से 14 लोगों की मौत हुई और मंत्री के बयान को अमानवीय व निरंकुश बताया गया।







