अनियंत्रित होकर स्कार्पियो टकराई पेड़ से टकराई, पति-पत्नी की मौत, 7 घायल
बालोद। अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पेड़ से जा टकराई जिससे घटनास्थल पर ही पति और पत्नी की मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल हो गए। कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजनादगांव जिला अस्पताल रिफर किया गया है, वहीं कुछ घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार रामायण मंडली वाले थे और सभी मनकी के रहने वाले है। राजधानी रायपुर में कार्यक्रम देने के बाद वापस अपने गांव मनकी की तरफ जा रहे थे कि पिनकापार चौकी के ग्राम गिधवा चौक के पास स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में स्कार्पियो सवार पति-पत्नी की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भिजवाया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद कुछ मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रिफर किया गया।