ChhattisgarhCrime
बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी

बलरामपुर। वाड्रफनगर में आज सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन पलट गई। इस दौरान वैन में 20 – 25 बच्चे सवार थे। इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए।
घटना के बाद बच्चों की चीख-पुकार मच गई। लोगों की मदद से बच्चों को वैन से निकाला गया। हादसे में कई बच्चों को चोटें आई हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है।वैन में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। बीईओ श्याम किशोर जायसवाल भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

