ChhattisgarhCrime

स्कूली छात्रा की फंदे पर लटकी मिली लाश

Share

खैरागढ़। जिले के अमलीपारा में 12वीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त सिर्फ बुजुर्ग दादा-दादी मौजूद थे। घटना से परिजनों में मातम पसर गया है। इस मामले में पुलिस को कोई कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा मंगलवार की शाम 7 बजे किताब लेने के लिए घर से बाहर निकली थी, लौटने के बाद वह कमरे में जाकर लॉक कर लिया। इस दौरान घर पर सिर्फ बुजुर्ग दादा-दादी मौजूद थे, परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे।
जब दादा ने उसे कमरे से बाहर आने के लिए कहा तो कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा नहीं खोलने पर उन्होंने खिड़की से भीतर देखा तो उनकी पोती फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को नीचे उतार लिया गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मृतिका पढ़ाई में होनहार और शांत स्वभाव की थी। वह दो भाइयों की इकलौती बहन थी। वहीं पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस सुसाइड मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button