Chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ में स्कूली छात्रा से मारपीट, सड़क पर हंगामा

Share

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर इलाके में उस समय हंगामा मच गया, जब बीच सड़क पर एक महिला ने स्कूली छात्रा के साथ मारपीट कर दी। दोनों के बीच झूमाझटकी हुई, जिसमें छात्रा के चेहरे पर नाखून के कई निशान आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कराया। मारपीट की पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से छात्रा की बातचीत से नाराज थी और इसी बात को लेकर वह छात्रा को समझाने पहुंची थी, लेकिन विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी, हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत से समझौता हो गया और किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button