Madhya Pradesh

स्कूल में बच्चों से कराई शौचालय सफाई, वीडियो वायरल

Share

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय कठौतिया में बच्चों से शौचालय की सफाई कराई गई, जिसमें उन्हें किताब-कॉपी की बजाय भारी-भरकम पानी की बाल्टियां उठानी पड़ीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें छोटे बच्चे उम्र से अधिक बोझ उठाते नजर आ रहे हैं। बच्चों के मुताबिक, शिक्षक कतिकराम कोल ने उन्हें यह काम करने के लिए कहा था, जबकि शिक्षक ने दावा किया कि बच्चों ने अपनी मर्जी से सफाई की। वीडियो में शिक्षक सवालों से बचते दिखे। इस घटना पर अभिभावकों और आम जनता में नाराजगी है, और शिक्षा विभाग की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। यह मामला सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही पर सवाल उठाता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button