Madhya Pradesh
स्कूल मामला लापता छात्राएं और वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर क्षेत्र स्थित माता शबरी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, कंचनपुर एक बार फिर विवादों में घिर गया है, जहां एक ओर इसी आवासीय विद्यालय से कक्षा 12वीं और 10वीं की दो छात्राओं के लापता होने के मामले सामने आए हैं, वहीं दूसरी ओर क्लासरूम के भीतर शिक्षिका द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए रील बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में छात्राएं स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिससे शिक्षा की गरिमा, अनुशासन और छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार हो रही घटनाओं से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है, जबकि जनजातीय कार्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।







