Madhya Pradesh
इंदौर में स्कूल बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला; बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब बच्चों से भरी स्कूल बस में अचानक आग लग गई। बस में 10 से अधिक बच्चे सवार थे। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को रिंगनोदिया क्षेत्र की एक कॉलोनी के खुले मैदान में खड़ा कर दिया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्यूबवेल के पानी की मदद से आग पर काबू पाया।
घटना के समय दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। इस हादसे से बच्चों और परिजनों में दहशत फैल गई। पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले से ही बस की खराब फिटनेस को लेकर शिकायत कर चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह हादसा एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल खड़े करता है।
