Chhattisgarh

सौम्या चौरसिया पर 50 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप

Share

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया के खिलाफ विशेष कोर्ट में लगभग 8 हजार पन्नों का चालान पेश किया है। EOW ने इसे अब तक का सबसे बड़ा “डिसप्रोपोर्शनेट एसेट्स केस” बताया है।

जांच में खुलासा हुआ है कि सौम्या चौरसिया ने 45 बेनामी संपत्तियों में निवेश किया है। उनकी वैध आय मात्र 2.51 करोड़ रुपये बताई गई है, जबकि अवैध संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये की है। चालान में यह भी उल्लेख है कि 2019 से 2022 के बीच सबसे अधिक अवैध निवेश किया गया।

गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया को 450 करोड़ रुपये के कोल लेवी मनी लांड्रिंग केस में पहले ईडी और फिर ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था। लगभग दो साल जेल में रहने के बाद वे तीन माह पहले ही जमानत पर रिहा हुईं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार फिलहाल वे बैंगलुरु में रह रही हैं और वहीं से कोर्ट की पेशियों में शामिल हो रही हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button