ChhattisgarhCrime

गिरफ्तारी से बचने के लिए सट्टा किंग ने रची साजिश, “डॉग डिफेंस” रणनीति हुई फ्लॉप

Share

जगदलपुर। प्रदेश के जगदलपुर में सट्टा के संचालक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस को एक साजिश का सहारा लेना पड़ा। आरोपी का नाम प्रेम परिहार है । दरअसल आरोपी गिरफ्तारी के डर से हर बार अपने घर में पाले गए चार खौफनाक कुत्तों को पुलिस पर छोड़ देता था। इस बार पुलिस ने डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने लाखों की सट्टा पर्चियों और कैश के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जगदलपुर के जवाहर नगर वार्ड में रहने वाले सट्टा किंग प्रेम परिहार को पकड़ने के लिए पुलिस को महीनों तक मशक्कत करनी पड़ी। वजह थी आरोपी की अनोखी ‘डॉग डिफेस’ रणनीति। प्रेम परिहार ने अपने घर में चार खतरनाक कुत्ते पाल रखे थे, जिन्हें वह हर बार पुलिस को देखते ही छोड़ देता था। इन खूंखार कुत्तों के डर से कार्रवाई बाधा आती थी।
हालांकि इस बार पुलिस अपनी बचाव को और आरोपी को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी के साथ पहुंची। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर के नेतृत्व में टीम बनाई गई और इसी के साथ डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू टीम भी मौजूद रही। जैसे ही पुलिस ने प्रेम परिहार के घर दबिश दी, चारों कुत्ते भौंकते हुए पुलिस पर झपटने लगे, लेकिन इस बार रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाला और कुत्तों को काबू में करके पुलिस को सुरक्षित तरीके से घर के अंदर पहुंचाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button