ChhattisgarhCrime
खुशवंत साहेब पर हमले से सतनामी समाज आक्रोशित, एसपी को ज्ञापन

आरंग। आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर बीते दिनों कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस घटना से सतनामी समाज में भारी आक्रोश है। इसको लेकर आज सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में रायपुर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग का ज्ञापन रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह को सौंपा।
सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि यह सिर्फ एक जनप्रतिनिधि पर नहीं, बल्कि हमारे पूरे समाज पर हमला है। हम दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं और धर्मगुरु को Z+ सुरक्षा देने की मांग करते हैं, वरना पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा।
