सर्व शैक्षिक संगठन शिक्षकों की समस्याओ को लेकर मिला जेडी से

जगदलपुर। बस्तर जिले के सभी प्रमुख शिक्षक संगठनो ने एक साथ मिलकर सर्व शैक्षिक संगठन बनाकर एक मंच से शिक्षकों समस्याओ को लेकर आज गुरूवार को जेडी संजीव श्रीवास्तव में मिलकर समाधान करने $की मांग $की है।
सर्व शैक्षिक संगठन के द्वारा शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डाइरेक्टर (जेडी) संजीव श्रीवास्तव से मिलकर प्रमुख रूप से बस्तर संभाग में प्रमोशन के लिये सहायक शिक्षक से शिक्षक, शिक्षक से प्रधान पाठक के पदों पर समय सारिणी बनाकर किया जाना, वरिष्ठता सूची को त्रुटि रहित तैयार किया जाना, शिक्षकों $की जीपीएफ पासबुक और सेवा पुस्तिका को दुरुस्थ किया जाना, शिक्षकों को निर्वाचन कार्य के अलावा अन्य समस्त प्रकार के गैर शिक्षकीय कार्यों से मुक्त करने, बस्तर संभाग में कई जिलों में शिक्षकों को तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य में चौकीदारी ड्यूटी लगा दी गई है, ऐसे आदेशों को तत्काल निरस्त कर जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्यवाही करने, सेवा पुस्तिका का सत्यापन कार्य डीडीओ के माध्यम से कराने आदेशित करने, पदोन्नति के लिये अविलम्ब जानकारी उच्च कार्यालय को प्रेषित करने, बस्तर संभाग के समस्त शिक्षकों को 2020 से ग्रीष्मवकाश में मुख्ययालय नहीं छोडऩे के आदेश के तहत नियमानुसार अर्जित अवकाश को सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने, सीजी स्कूल पोर्टल में सात दिन का विशेष अर्जित अवकाश को दर्ज करने हेतु डीडीओ को आदेशित करने, समस्त प्रमोशन के रिक्त पदों व स्कूलों $की जानकारी सार्वजनिक करने, स्कूल समय सारिणी में राज्य और जिला कार्यालय के आदेशों में एकरूपता लाने सम्बंधित मांगे रखी गई।
उक्त समस्त मांगों पर विचार कर समस्या का निराकरण करने $की जेडी संजीव श्रीवास्तव के द्वारा सहमति दी गई। इस दौरान प्रवीण श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, शिवसिंह चंदेल, राजेश गुप्ता, गजेंद्र श्रीवास्तव, आर डी तिवारी, देवराज खूंटे, मनीष ठाकुर, नीलमणी साहू सहित संगठन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
