ChhattisgarhPoliticsRegion

ग्राम पंचायत तेनेली में सरपंच व 10 वार्डों में पंच भी निर्विरोध निर्वाचित

Share


दंतेवाड़ा। धुर नक्सल प्रभावित कुओकोंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेनेली 2019 में अस्तित्व में आया था, इस पंचायत का चुनाव उस दौरान भी निर्विरोध हुआ था। इस बार निर्विरोध की प्रक्रिया कुछ अलग है, इस बार गांव के 15 पढ़े-लिखे युवाओं ने गांव के विकास का मॉडल बताने वालों को पंचायत का जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए युवाओं ने पंचायत प्रतिनिधि बनने की इच्छा रखने वालों का इंटरव्यू लिया। इसमें बेहतर जवाब देने वालों को सरपंच और उप सरपंच बना दिया गया।
युवाओं ने घर-घर जाकर कहा कि सरपंच उसको बनाओ जो वाकई में समर्पित होकर पंचायत का विकास करे, उन्होने बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं को समझाया, लगातार ग्रामीणों की बैठक हुई। चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत चुनाव लडऩे की इच्छा रखने वाले प्रत्याशियों को सभा में बुलाया गया। सभा में तीन प्रत्याशी सामने आए। युवाओं के 15 सदस्यीय दल ने सवालों की बौछार कर दी। जो सवालों के बेहतर ढंग से जबाब दे पाया और प्रचायत विकास के प्रारूप को समझा पाया उसको सरपंच घोषित कर दिया गया। इसके बाद जो दूसरे नंबर पर रहा उसे उप सरपंच घोषित किया गया। कॉलेज में पढऩे वाले युवा शंकर मुचाकी ने बताया कि तनेली और पेडका गांव से लगभग 15 युवाओं की एक टीम है। यह टीम सिर्फ गांव का विकास चाहती है, जो भी पंचायत का जनप्रतिनिधि हो, वह पढ़ा लिखा हो।
ग्राम पंचायत कुआकोंडा के राहुल गुप्ता ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव में तनेली ग्राम पंचायत से सरपंच पद के लिए एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। साथ ही 10 वार्डों में पंच भी निर्विरोध हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button