एक बार फिर पाटा जा रहा है सरजूबांधा तालाब – कन्हैया

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने सरजूबांधा तालाब टिकरापारा में किये जा रहे प्लाटिंग को तत्काल प्रभाव से रोकने और तालाब को अपने मूल स्वरूप में लाने की मांग की है।
टिकरापारा स्थित प्राचीन तालाब जिसे सरजूबांधा तालाब के नाम से जाना जाता है, इस तालाब के लगभग चारों ओर भूमाफियाओं ने कब्जा करके तालाब के आकार को छोटा किया है। श्री अग्रवाल ने कहा की ताजा मामला टिकरापारा उमंग कॉलोनी के पीछे की तरफ से तालाब को पाटने का है ,तालाब में सैकड़ो ट्रॉली मलबा अब तक पाटा जा चुका है और मलबा गिराने का काम लगातार जारी है। तालाब में मलबा गिराने, तालाब को पाटने के काम से रोकने वाला कोई नहीं है। लगता है नगर निगम, राजस्व विभाग, पर्यावरण विभाग के लोगों के साथ तालाब की जमीन को हड़पने वालों का गठबंधन हो गया है। अग्रवाल में टिकरापारा के सरजूबांधा तालाब ही नहीं रायपुर शहर के सभी तालाबों का सीमांकन करने और उन तालाबों को सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार मूल स्वरूप में लाने की मांग की है।
