Chhattisgarh

सरदार पटेल जयंती: CM मोहन यादव की पदयात्रा में एकता और देशभक्ति का संदेश

Share

।भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित पदयात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। पदयात्रा के माध्यम से एकता और देशभक्ति का संदेश दिया गया। आदिवासी कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और देशभक्ति के नारे कार्यक्रम स्थल को गूंजने लगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों से संघर्ष कर देश को एकीकृत किया और पाकिस्तान समेत विभिन्न षड्यंत्रों से भारत को सुरक्षित रखा। उन्होंने प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के योगदान को भी याद करते हुए उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। साथ ही, दिल्ली ब्लास्ट की घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसकी जांच कर रहे हैं और सरकार पूरी गंभीरता से मामले को देख रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश ‘उद्योग संगम’ में अपने नवाचारों और निवेशक-फ्रेंडली विजन को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button