ChhattisgarhRegion

मातृशक्ति के जागरण का पर्व सप्तशक्ति संगम पूरे उत्साह के साथ संपन्न

Share

रायपुर। विद्या भारती के मार्गदर्शन में देशभर के सभी सरस्वती शिशु मंदिरों विद्यालयों में “सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय,देवेंद्र नगर में भी यह आयोजन आज संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह संयोजिका बालिका शिक्षा श्रीमती सुनीता पाण्डेय ने कहा कि भारतीय नारी सदा से समाज की सृजन शक्ति, प्रेरणा और मूल्यपरक जीवन का केंद्र रही है। परिवार और समाज की आधारशिला के रूप में वह केवल एक गृहिणी नहीं, बल्कि संस्कारों की जननी और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरक है। सप्तशक्ति संगम इसी भाव को पुनर्जीवित करते हुए मातृशक्ति के माध्यम से कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय पुनर्जागरण की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।


कार्यक्रम अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्रीमती नीता डूमरे ने इस आयोजन में समाज की सात शक्तियों गुरु,विद्यार्थी,अभिभावक,पूर्व विद्यार्थी, समाजसेवी,दाता एवं संगठक को एक साथ जोड़कर भारतीय संस्कृति के आदर्शों को जीवन में उतारने का संदेश दिया. महिलाओं की भूमिका केवल परिवार तक सीमित न रहकर, आज भारत के समग्र विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय इतिहास की माता सीता और कौशल्या से अहिल्याबाई होल्कर से लेकर अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला एवं वर्तमान में विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर तक के उदाहरणों से भारतीय नारी का महत्वपूर्ण योगदान बताया.
इस कार्यक्रम में एक रोचक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं एवं पालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में विशिष्ट माताओ का सम्मान,भजन, प्रेरणादायी भाषण और संवाद सत्र का आयोजन हुआ। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं,बल्कि समाज के समर्पण और संस्कार का उत्सव रहा।
कार्यक्रम की आयोजन समिति में डॉ. शीला शर्मा, डॉ. मंजिरी बक्षी,श्रीमती वर्षा मिश्रा,श्रीमती सुमन मुथा,श्रीमती दीक्षा अग्रवाल,श्रीमती प्रियदर्शनी दिव्य,सुश्री अंजना वर्मा,सुश्री अन्नू कंवर रही। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली संतानों की माता में श्रीमती ईश्वरी खाटी जी,पर्यावरण पर आधारित घर चलाने वाली महिलाओ में श्रीमती सुषमा उपाध्याय जी,संयुक्त परिवार हेतु श्रीमती कुसुम भंसाली जी के परिवार का सम्मान किया गया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button