Madhya Pradesh
संतोष वर्मा विवाद राज्य ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राज्य सरकार ने विभिन्न संगठनों द्वारा उनके बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। इसके साथ ही केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को उनकी पदोन्नति से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब अपाक्स के एक कार्यक्रम में संतोष वर्मा ने ब्राह्मण बेटियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन ब्राह्मण अपनी बेटियों को दान में दे देंगे, उस दिन से आरक्षण समाप्त हो जाएगा। उनके इस बयान के बाद प्रदेश और देशभर में विरोध शुरू हो गया। विशेषकर ब्राह्मण समाज ने उन्हें गिरफ्तार और नौकरी से बर्खास्त करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा।







