Madhya Pradesh

संतोष वर्मा विवाद: FIR, गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग

Share

विवादों में घिरे आईएएस संतोष वर्मा पर हुई कार्रवाई से सपाक्स पार्टी संतुष्ट नहीं है। पार्टी ने एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है और निलंबन के बाद प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने की बात कही है। सपाक्स के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि संतोष वर्मा फर्जीवाड़ा कर आईएएस बने हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी कहा कि सचिव पद से हटाना कोई बड़ी कार्रवाई नहीं है और सरकार संतोष वर्मा के संरक्षण में रही है, जबकि उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने संतोष वर्मा के हाईकोर्ट पर दिए गए विवादित बयान का विरोध किया और कहा कि मेरिट लिस्ट के आधार पर ही चयन होता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button