Madhya Pradesh
संतोष वर्मा विवाद कांग्रेस ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

चर्चित IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि संतोष वर्मा को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और उनके कारण महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा है। उन्होंने बताया कि हरदा और रीवा में वर्मा पर केस हुए हैं, महिलाओं के साथ उत्पीड़न किया गया और दबाव डालकर उन्हें आईएएस बनाया गया। पीसी शर्मा ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि रिपोर्ट कार्ड में मंत्रियों की भी जानकारी शामिल की जानी चाहिए, जैसे मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया पर टिप्पणी, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार के लोग ड्रग मामले में पकड़े गए, आदि।







