ChhattisgarhMiscellaneousRegion

संत थवाईत दक्षिण एशिया बिरादरी संगठन के राज्य संयोजक नियुक्त

Share


कवर्धा। दक्षिण एशिया बिरादरी संगठन के विगत दिनों हरिद्वार में आयोजित सम्मिट में संगठन का पुर्नगठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष दीपक मालवीय ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए वरिष्ठ सदस्य संत थवाईत को राज्य संयोजक नियुक्त किया। विदित हो कि थवाईत इस संगठन से विगत तीस वर्षों से जुड़े हुए है, इस संगठन का उद्देश्य दक्षिण एशियाई देशों के बीच शांति सामंजस्य, सहअस्तित्व ,मैत्री एवं सहयोग बढ़ाने के साथ साथ इन देशों की समस्याओं को वैश्विक स्तर पर सामने लाकर सम्बंधित देशों की सरकारों से दूर कराने के लिए नीति निर्माण सुझाव और परामर्श देना है। थवाईत की इस नियुक्ति पर चाम्पा के प्रोफसर भूपेंद्र पटेल, कटघोरा कालेज के प्रोफेसर, शिवदयाल पटेल, दुर्ग के रवि देशमुख, राजनांदगांव के आशीष वर्मा ,रायगढ़ के बाबूभाई श्रीवास रायपुर के संजीव थवाईत सहित प्रदेश भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित करते हुए संगठन के विस्तार कार्य को गति देने की अपेक्षा किये हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button