छग की पहली खिलाड़ी संजू देवी को मिला वर्ल्ड कप कबड्डी टीम में मौका

कोरबा। जिले के पाली के पास स्थित ग्राम केराकछार की संजू देवी का चयन दूसरे वर्ल्ड कप महिला कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 15 से 25 नवंबर तक ढाका (बांग्लादेश) में आयोजित की जाएगी।
संजू देवी छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जो कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पुरुष वर्ग में भी छत्तीसगढ़ से अब तक किसी को वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला है।
इससे पहले संजू देवी ने छठवीं महिला एशियन कबड्डी चैंपियनशिप, तेहरान (ईरान) में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया था। अब उन्होंने तीन कठिन चयन चरणों को पार करते हुए वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की है।संजू देवी इस समय साई सेंटर, गांधी नगर (गुजरात) में चल रहे अंतिम प्रशिक्षण शिविर में शामिल हैं। यह शिविर 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश की 25 शीर्ष महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
संजू ने इससे पहले हरियाणा के सोनीपत में हुए दूसरे और तीसरे प्रशिक्षण शिविर में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर गया। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के गठन के बाद यह पहली बार है जब राज्य की किसी खिलाड़ी का भारतीय वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है।





