ChhattisgarhRegion

महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ के अध्यक्ष बने संजय जादवानी

Share


रायपुर। संजय जादवानी को महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ की संपन्न हुई आमसभा में निर्विरोध व्यापारी संघ का अध्यक्ष चुनाव लिया गया। अध्यक्ष पद के लिये निर्धारित समय तक कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त न होने पर अध्यक्ष पद के लिये संजय जादवानी के नाम का प्रस्ताव जैन विकास सिपानी ने किया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ की आमसभा बैठक जवाहर नगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष अशोक छाबड़ा ने आय व्यय का विस्तृत विवरण दिया, जिसे सदन ने करतल ध्वनि से अनुमोदित किया। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री संजय जादवानी ने अपने कार्यकाल में किए गए विशिष्ट कार्यों का विवरण देते हुए कहा की संस्था को व्यवस्थित ढांचा देने, सीमाओं का निर्धारण करने एवं व्यापारियों के डाटा को व्यवस्थित करने, सदस्यता शुल्क के संग्रहण को व्यवस्थित करने, महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं पुलिस प्रशासन की गश्त के फेरे बढ़ाने हेतु ज्ञापन देने ,और मातृ संस्था छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से विभिन्न व्यापारी सहयोग की गतिविधियों को किया गया अवैध पार्किंग को हटाने एवं साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, लाइटिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शासन और प्रशासन के साथ संवाद बनाते रहने के कारण महात्मा गांधी मार्ग पर व्यापार- यातायात अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ कार्य जो उनकी योजनाओं में थे वह धरातल पर नहीं आ सके ,आगे आने वाले कार्यकारिणी को हम उन योजनाओं को पर कार्य करने हेतु निवेदन करेंगे।
दीपावली मिलन, होली मिलन जैसे कार्यक्रमों का सतत आयोजन एवं गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने एवं उसमें सभी व्यापारियों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के विभिन्न प्रयास किए गये । अंत में उन्होंने अपने सभी व्यापारी साथियों का धन्यवाद दिया कि उनकी बातों को सब ने सम्मान दिया, उन्होंने अपने कार्यकारिणी को सहयोग हेतु ह्रदय से साधुवाद दिया महामंत्री श्री जैन विकास सिपानी ने 3 साल के इस कार्यकाल में आयोजित हुई विभिन्न कार्यकारिणी बैठकों ,आम सभाओं के संदर्भ में जानकारी दी एवं सूचना प्रसारण हेतु व्हाट्सएप ग्रुप के निर्माण के साथ-साथ संचालन करने के अपने प्रयासों को विस्तार से बताया। चेंबर द्वारा आयोजन क्रिकेट प्रतियोगिता में सहभागिता एवं अन्य विभिन्न आयोजनों से सांस्कृतिक चेतना को जगाए रखने के प्रयासों के बारे में बताया। तत्पश्चात अध्यक्ष जी ने अपनी कार्यकारिणी के भंग होने की घोषणा की एवं चुनाव अधिकारी द्व्य श्री विक्रम सिंह देव एवं श्री घनश्याम पोद्दार को सभा के संचालन एवं चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु आमंत्रित किया ।
चुनाव अधिकारी द्वारा ने बताया कि उन्हें निर्धारित समय तक कोई भी आवेदन अध्यक्ष पद हेतु नहीं मिला है अत: उपस्थित व्यापारी सदस्यों से ही उन्होंने सदस्य अध्यक्ष पद हेतु नाम आमंत्रित किया श्री जैन विकास सिपानी ने पूर्व अध्यक्ष श्री संजय जादवानी का नाम पुन: प्रस्तावित किया ,जिसका उपस्थित सदन ने करतल ध्वनि के साथ अनुमोदन किया। चुनाव अधिकारी द्वय ने सदन का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने नया अध्यक्ष चुनने के लिए जो इंगित दिया ,आदेश दिया , उससे उनका काम सरल हो गया और उन्होंने सर्वसम्मति से श्री संजय जादवानी को आगामी सत्र 2025- 28 के लिए अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया । इस अवसर पर इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 25 के नवनिर्वाचित पार्षद श्री अवतार बा$गल भी उपस्थित थे, संघ के सदस्यों ने उनको माला पहना कर स्वागत किया।
अपने उदबोधन में पार्षद ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बहुत-बहुत बधाई दी एवं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की महात्मा गांधी मार्ग उनके प्रिय क्षेत्र में आता है और इस क्षेत्र के विकास के लिए भी हमेशा तत्पर रहेंगे ऐसा आश्वासन पार्षद श्री अवतार बागल ने दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संजय जादवानी ने अपने प्रथम अध्यक्षीय उदबोधन में सभी व्यापारी साथियों को हृदय से धन्यवाद दिया एवं चुनाव अधिकारी द्व्य के प्रति विशेष साधुवाद देते हुए उन्हें उनके मार्गदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की ।आगामी सत्र में और भी अधिक अच्छे कार्य करने का संकल्प लेते हुए उन्होंने सभा की समाप्ति की घोषणा की तत्पश्चात तिलक-होली के आयोजन के साथ व्यापारियों ने एक दूसरे को चंदन तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं जलपान ग्रहण कर नव अध्यक्ष को बधाई दी.
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री सुरिंदर सिंह, श्री महेंद्र तलरेजा एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री मन्नू वाधवानी ,श्री महेश प्रसाद राय एवं सहसचिव श्री परेश पारेख, शिवम चांदवानी वैभव सिंह राजपूत रणवीर सिंह दत्ता शंकर चक्रवर्ती , अमरीक बागल, नरेंद्र सलूजा, सुनील माधवनी के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारियों ने शिरकत की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button