ChhattisgarhCrimeRegion

चाकू से जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

Share


रायपुर। न्यू ईयर पार्टी में डांस करने के दौरान धक्का लगने की बात पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला संजय रात्रे को न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक इन्द्रात्मा नगर पुरैना गली नंबर 3 निवासी अरूण सोना 31 दिसंबर की रात अपने साथियों के साथ नव वर्ष की पार्टी का आयोजन कर साउंड बॉक्स में गाना बजा रहे थे। अरूण व संजय रात्रे, योगेश साहू, नरेश कुमार साहू सहित अन्य कई लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान योगेश साहू का धक्का संजय रात्रे को लग गया था। इस पर वह गाली गलौच करने लगा जिसे शांत कराया गया। पार्टी खत्म होने के बाद सभी अपने घर जा रहे थे कि संजय रात्रे पुन: योगेश साहू को अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से योगेश साहू के पेट में वार कर प्राणघातक हमला किया। इस पर अरूण की रिपोर्ट पर धारा 109, 296, 351(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर संजय की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर संजय रात्रे को डबरी पारा शिव मंदिर के पास पुरैना से गिरफ्तार कर लिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button