संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ प्रवास कल से
रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर- संघचालक डॉ. मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा कल से शुरु हो रहा है। उनके दौरे को लेकर छह दिनों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक डॉ. भागवत 27 दिसंबर की शाम 6 बजे आएंगे और सीधे गोविंद नगर स्थित संघ मुख्यालय (जागृति मंडल) जाएंगे, जहां भोजन और रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 28 दिसंबर को टिकरापारा नगर सांय शाखा, बोरिया मेंशंकर साहू के निवास में टोली बैठक, तीसरे दिन 29 दिसंबर को प्रात: शाखा, मनमोहन सिंह के निवास में शाखा टोली बैठक, रतन चक्रधर के निवास में भोजन, फिर जागृति मंडल। 30 दिसंबर को जागृति मंडल में ही रहेंगे। 31 दिसंबर को टोपलाल वर्मा के निवास में भोजन और एक जनवरी 2025 को दोपहर 1.15 बजे विमानतल से दिल्ली रवाना होंगे। हालांकि संघ सूत्र इसे राज्यों का रूटीन दौरा बता रहे हैं। उनके मुताबिक हर साल कोई न कोई अखिल भारतीय पदाधिकारी राज्य के दौरे पर आते हैं। पिछले साल भी संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होस्बले छत्तीसगढ़ आए थे। इस साल संघ प्रमुख डॉ. भागवत का दौरा तैयार हुआ है।