Madhya Pradesh
दिनदहाड़े रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या

मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जबलपुर में दिनदहाड़े रेत कारोबारी चिंटु ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और समाचार लिखे जाने तक पुलिस उनके करीब नहीं पहुंच सकी।
घटना सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र की है, जहां बेखौफ बदमाशों ने रेत कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस वारदात ने एक बार फिर प्रदेश में खनन माफियाओं की सक्रियता और उनके आपसी विवादों की ओर संकेत दिए हैं। सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई के दावों के बावजूद रेत और खनन माफिया बेखौफ तरीके से काम कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।







