ChhattisgarhCrime
रेत माफिया बांकीमोंगरा और कटघोरा क्षेत्र में सक्रिय, जिला प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे

कोरबा। जिला प्रशासन ने मानसून के सीजन में नदी – नालों से रेत उत्खनन पर रोक लगाई थी। अक्टूबर तक रेत उत्खनन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
लेकिन रेत मफिया बांकीमोंगरा व कटघोरा क्षेत्र में अवैध रेत खनन से बाज नहीं आ रहे हैं। रेत माफिया खनिज विभाग व जिला प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। दिन रात डबल इंजन ट्रैक्टर कर अवैध रूप से रेत खनन और परिवहन कर रहे हैं। बांकीमोंगरा पुलिस भी इसकी अनदेखी कर रही है। गौरतलब है कि बांकीमोंगरा क्षेत्र के तेलसरा , कुमगरी , सुमेधा , गजरा , छुराकछार , मढ़वाढोडा , पुरेना , कोराई , ढ़पढ़प और घनाकछार और कटघोरा क्षेत्र के अहिरन नदी , ढेलवाडिह , धवाईपुर व अनेक नदियों में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
