बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार के विरोध में सनातन हिंदू पंचायत रायपुर निकालेगा आक्रोश रैली
रायपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार के विरोध में सनातन हिंदू पंचायत रायपुर के तत्वाधान में मंगलवार की दोपहर 2 बजे मरीन ड्राइव से आक्रोश निकलेगी।
विदित हो कि विगत कुछ समय से बांग्लादेश में रह रहे हिन्दूओं का लगातार उत्पीडऩ हो रहा है। हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनके पूजा स्थल, मंदिर आदि पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे हैँ। इसी क्रम में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को आतंकवादी की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया है। उनके साथ अमानवीय बर्बरता की गई है। विगत कुछ समय से बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों में तोडफ़ोड़, आगजनी के साथ ही उनके परिजनों पर हमले व मातृशक्ति के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ी हैँ। यहाँ तक की हिन्दू नाम रखने वालों के साथ मारपीट व उनके व्यवसाय पर हमले हो रहे हैँ. उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है. इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है।
इसी क्रम में जिले में हिन्दू समाज द्वारा 3 दिसंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपे जाने का कार्यक्रम तय हुआ है।