CrimeNationalPolitics

समाजवादी पार्टी के नेताओ की बरेली नो एंट्री, हाउस अरेस्ट किये गए माता प्रसाद

Share

बरेली। शहर में 26 सितंबर को आई लव मोहम्मद के नारे लगे और इसके बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हालात संवेदनशील बना हुआ हैं। अब बरेली हिंसा मामले में सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से बरेली के लिए जल्द रवाना होने वाला है।

इससे पहले सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित कई सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने वाला था, लेकिन जिला मजिस्ट्रेट बरेली ने पुलिस आयुक्त लखनऊ और अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि बिना अनुमति कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल बरेली की सीमा में प्रवेश ना करें। दिल्ली के गाज़ीपुर बॉर्डर पर ही तीनों समाजवादी पार्टी के सांसद सड़क पर बैठ गए हैं और पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button