Uncategorized

समाजवादी पार्टी के प्रभारी सुनील सिंह साजन का दो दिवसीय दौरा, जनता के मुद्दों पर बनी रणनीति

Share

समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी सुनील सिंह साजन ने दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की। इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।

मुख्य मुद्दे:

  • शिक्षक भर्ती: 57000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग।
  • स्कूलों को खोलना: भाजपा सरकार द्वारा बंद किए गए स्कूलों को तत्काल खोलने की मांग।
  • नशे की रोकथाम: नए मदिरा दुकानों का खुलना रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग।
  • बिजली बिल: आम जनता पर आर्थिक बोझ कम करने के लिए बिजली दरों में राहत देने की मांग।
  • किसानों के लिए संसाधन: समय पर आवश्यक कृषि संसाधन उपलब्ध कराकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की मांग।

सुनील सिंह साजन का बयान:

“शिक्षा, किसान और युवाओं का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। समाजवादी पार्टी हर संघर्ष में जनता के साथ खड़ी है।”

बृजेश चौरसिया, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रसेन यादव, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष मंतोष यादव सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button