सलमान खान का बयान बना विवाद का कारण, पाकिस्तान ने आतंकी घोषित किया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में भारी विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, सऊदी अरब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सलमान ने कहा था कि “बलूचिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोग सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहे हैं।” उनके इस बयान को पाकिस्तान ने अपनी क्षेत्रीय अखंडता पर हमला बताते हुए गंभीरता से लिया है। पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान को आतंकवाद रोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act 1997) के तहत चौथी अनुसूची (Fourth Schedule) में डालते हुए आतंकी घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि अब पाकिस्तानी एजेंसियां उन पर कट्टरपंथी गतिविधियों से जुड़े होने के संदेह में निगरानी रख सकेंगी। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में 16 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस बीच, बलूच अलगाववादी नेताओं ने सलमान खान के बयान का स्वागत किया है और इसे अपने आंदोलन के समर्थन के रूप में देखा है। वहीं, अभिनेता या उनके प्रतिनिधियों की ओर से अब तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।







