राजिम में नकली कफ सिरप की बिक्री का खुलासा, कुलेश्वर मेडिकल सील

गरियाबंद। राजस्थान में बच्चों की मौत का कारण बने जहरीले कफ सिरप जैसे ही कंटेंट वाला Besto-Cof सिरप अब छत्तीसगढ़ के राजिम में बिकता पाया गया है। यह सिरप राजिम स्थित कुलेश्वर मेडिकल में बेचा जा रहा था। लैब जांच रिपोर्ट में सिरप के नकली और अमानक होने की पुष्टि के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। विभाग ने मेडिकल संचालक सीताराम साहू का लाइसेंस रद्द करते हुए उनके खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, विभाग को सूचना मिली थी कि कुलेश्वर मेडिकल में एक्सपायरी दवाओं पर री-टैगिंग कर दोबारा बिक्री की जा रही है। 21 जुलाई को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापा मारा, जिसमें नशीली दवाएं और अन्य अनियमितताएं पाई गईं। जांच में जब्त Besto-Cof सिरप के कंटेंट और मात्रा दोनों अमानक निकले।
फर्म ने दावा किया था कि यह सिरप रायपुर स्थित KPS फर्म से खरीदा गया है, लेकिन जांच में बिल फर्जी पाया गया। KPS फर्म ने इस पर सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। औषधि प्रशासन ने सिरप बनाने वाली आज्ञा बायोटेक (हरिद्वार) और मार्केटिंग कंपनी दोनों से संपर्क किया, जिन्होंने सैंपल के नकली होने की पुष्टि की है। फिलहाल विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि नकली दवा की सप्लाई कहां से और किस स्तर तक की गई थी।
