ChhattisgarhRegion

सुहिणी सोच के षष्ठम शपथ व सम्मान समारोह में शामिल होंगे संत युधिष्ठिर व दीपिका माँ

Share


रायपुर। समाज में महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक चेतना एवं सेवा कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु सुहिणी सोच द्वारा षष्ठम शपथ एवं सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार, 18 दिसंबर को सायं 6 बजे से विमतारा, मधु पिल्लई चौक, रायपुर में किया जा रहा है। इस गरिमामय समारोह में रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में संत डॉ. युधिष्ठिर लाल एवं दीपिका माँ विशेष रूप में शामिल होकर अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे। इसके अलावा समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीचंद सुंदरानी पूर्व विधायक, सीए चेतन तारवानी संरक्षक, सुहिणी सोच एवं सुषमा जेठानी भाजपा जिला महामंत्री, भिलाई सीए मनोज बुधवानी, वर्तमान अध्यक्ष के पति विजय चिमनानी उपस्थिति रहेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 की अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा बुद्धवानी द्वारा अपनी कार्यकारिणी एव समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं एक पुरुष को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2026 की अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी चिमनानी एवं टीम पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। मीडिया प्रभारी कविता नारा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में टीम द्वारा एक नृत्य की भी प्रस्तुति की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button