
लखनऊ। एक मुस्लिम लड़की ने अपने को हिन्दू बता कर मध्यप्रदेश के युवक को विवाह के लिए बुलाकर उसे लूट कर उसकी हत्या करवा दी।
यूपी के कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली में 6 जून को हाईवे के किनारे झाड़ियों में हत्या कर लाश पाई गई थी। पुलिस ने इस शव की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला इंद्र कुमार तिवारी के रूप में की है। जो शादी करने के लिए यहां आया था। परिजनों को बताया था कि कुशीनगर में खुशी नाम की महिला से वह विवाह करने जा रहा है। मृतक खुशी तिवारी के बुलावे पर आया था। मृतक इंद्र कुमार तिवारी ने प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी के लिए सवाल किया था। उसकी बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके चलते वह जालसाजों के रडार पर आ गए । कुशीनगर की साहिबा ने इंद्र कुमार से संपर्क कर अपने को ख़ुशी तिवारी बता कर अपने जाल में फंसाया। इसके तहत साहिबा ने खुशी तिवारी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया। इसके बाद मृतक से संपर्क साधा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि इस घटना की जांच कर रही पुलिस जल्द घटना का पूरा पर्दाफाश करेगी। युवक के कॉल डिटेल निकलकर पुलिस इस घटना में शामिल हर व्यक्ति को गिरफ्तार करेगी।






