ChhattisgarhMiscellaneousRegion

सदाशिव सोनी ने जताया भाजपा का आभार बोले सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा

Share

रायपुर। रायपुर बीजेपी की जिला कमिटी की घोषणा के बाद सभी नेताओ ने अपने अपने नेताओ से मिलकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही कहा है कि वे सभी के विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का जो नारा है सबका साथ-सबका विकास, उस संकल्प के साथ भाजपा को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। सदाशिव ने कहा कि मेरे जैसे कार्यकर्ता को तरजीह मिली इसके लिए मैं सभी नेताओ का आभार व्यक्त करता हूँ। हम संगठन को और मजबूत करेंगे। साथ ही हमारा जुड़ाव सीधे जनता से होगा, एक-एक कार्यकर्ताओं से होगा।


सदाशिव ने नई जिम्मेदारी के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, पश्चिम विधायक राजेश मूणत और ग्रामीण मोतीलाल साहू का आभार जताया है। साथ ही जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर का आभार जताते हुए उनके विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button