ChhattisgarhPolitics

सचिन पायलट बोले- धर्म की आड़ में राजनीति कोई स्वीकार नहीं करेगा

Share

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट आज गुरुवार को पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस भवन तक कुल 11 जगहों पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए।

अगर धर्म के आड़ में राजनीति हो रही है तो उसे कोई स्वीकार नहीं करेगा। हम जनता के मुद्दों, विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी इस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। भावनात्मक मुद्दों के आड़ में वोट लेना भाजपा की परंपरा रही है। कोई कभी भी मंदिर जा सकता है, लेकिन जिस तरह से राजनीतिकरण हो रहा है, उसे कांग्रेस ने गलत माना है।

उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को जीतने की कोशिश करेंगे। दोपहर 3 बजे वो राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की विस्तारित बैठक लेंगे। इसके साथ ही शाम पांच बजे पत्रवार्ता को संबोधित करेंगे। दूसरे दिन 12 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। इसमें भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी और लोकसभा चुनाव पर चर्चा की जायेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button