ChhattisgarhPoliticsRegion
सचिन पायलट 8 को आ रहे रायपुर, नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से करेंगे मुलाकात

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ राज्य इंचार्ज सचिन पायलट 8 जनवरी को एक दिन के दौरे पर रायपुर आ रहे है। इस दौरान वे मनरेगा को लेकर राज्य भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों का रिव्यू करेंगे और हाल ही में नियुक्त हुए जिला अध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा है कि सचिन पायलट इस दौरे के दौरान संगठन की गतिविधियों पर भी ध्यान देंगे। नए नियुक्त जिला अध्यक्षों की भूमिका, जिम्मेदारियों और भविष्य की रणनीतियों के बारे में चर्चा होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए एक रूपरेखा भी बनाई जा सकती है। कांग्रेस पार्टी के लिए यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी ने मनरेगा को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया है।







